T20 World Cup 2021 से पहले भारतीय टीम इन दो टीमों से भिड़ेगी

T20 World Cup 2021 से पहले भारतीय टीम इन दो टीमों से भिड़ेगी
X
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए स्पेशल प्लान बनाया है। लेकिन विश्व कप से पहले भारत दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगले तीन महीने तक बेहद ही व्यस्त शेड्यूल है। रविवार से आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का आगाज हो रहा है। उसके बाद 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप (T20 world Cup 2021) की शुरुआत होगी। हालांकि, वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए स्पेशल प्लान बनाया है। लेकिन विश्व कप से पहले भारत को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

दरअसल 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्डकप (T20 world Cup 2021) की शुरुआत होने जा रही है। वहीं आईपीएल 15 अक्टूबर को खत्म होगा, इसके बाद टीम इंडिया फ्री होगी। खिलाड़ियों को एकजुट करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने दो प्रैक्टिस मैच खेलने का प्लान तैयार किया है। इनसाइट स्पोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच का आयोजन करवा सकता है।

बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने प्रैक्टिस मैच खेलने की पुष्टी की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले दो प्रैक्टिस मुकाबले खेले जाएंगे। हम इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। वहीं इन मुकाबलों का आयोजन 18-20 अक्टूबर के दौरान को होगा। जल्द ही इसे लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच 18 अक्टूबर को दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। तो दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में 20 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। साथ ही इन दोनों मुकाबलों का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

Tags

Next Story