न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बड़ा बदलाव, भुवनेश्वर की छुट्टी तय

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बड़ा बदलाव, भुवनेश्वर की छुट्टी तय
X
टी-20 विश्व कप 2021 खत्म होने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमी पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

टी-20 विश्व कप 2021 खत्म होने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमी पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जहां रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। तो वही टीम के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सिलसिले को लेकर बीसीसीआई और सिलेक्टर्स की मीटिंग जल्द ही होगी। टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के चलते तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम से छुट्टी तय मानी जा रही है।

इस सीरीज में इन खिलाड़ियों की खेलने की उम्मीद है

डियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आवेश खान के साथ युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिल सकता है। तो वही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पांड्या के खराब प्रदर्शन के चलते उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। आगामी टी-20 विश्व कप में अभी भारतीय टीम को नेट्स पर जमकर तयारी करनी पड़ेगी तो वही ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान चयनकर्ता जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज सनसनी उमरान मलिक को टीम में शामिल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए लगभग 11 महीने बाकि हैं।

Tags

Next Story