T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप में टॉस जीतने वाली टीम की हो रही भविष्यवाणी, क्या जीत पक्की होना है संयोग या फिर कोई इशारा

T20 World Cup 2021:  टी-20 वर्ल्ड कप में टॉस जीतने वाली टीम की हो रही भविष्यवाणी, क्या जीत पक्की होना है संयोग या फिर कोई इशारा
X
यूएई और ओमान की धरती पर हो रहे टी-20 विश्व कप में टॉस के द्वारा एक बेहद अहम भूमिका अदा की जा रही है।

T20 World Cup 2021 में अब तक सुपर 12 स्टेज में 9 मुकाबले खेले गए हैं। बीती 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस टी-20 विश्व कप में कुछ टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तो वहीं कुछ टीमें संघर्ष करती दिखाई दी हैं। जहां पाकिस्तान ने अपने खेल से हर किसी को हैरान किया है। तो वहीं वेस्टइंडीज-भारत जैसी टीम के लिए टूर्नामेंट का आगाज बहुत ही खराब रहा है। यूएई और ओमान की धरती पर हो रहे टी-20 विश्व कप में टॉस ने बेहद अहम भूमिका अदा की है। अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में से 8 में जीत उसी टीम की जीत हुई है, जिसने टॉस जीता है। तो वही टॉस जीतने वाली टीम की जीत भी लगभग तय रही है।

अभी तक खेले गए सभी 9 मुकाबले में से 7 मैचों में टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और यह निर्णय हर बार टॉस जीतने वाली टीम के लिए सही साबित हुआ है। अगर कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने स्कोर बोर्ड पर कोई खासा बड़ा टोटल खड़ा नही किया।

इस टी-20 विश्व कप में देखा जाए तो गेंदबाजी का बोलबाला रहा है। हालांकि, अभी तक खेले गए सभी मुकाबले लो स्कोरिंग ही रहे हैं, किसी भी टीम की ओर से बड़ा टोटल देखने को नहीं मिल पाया। दुबई के मैदानों पर तो हर टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का ही फैसला लिया है तो वहीं सभी नतीजे एकतरफा रहे है। चाहे वेस्टइंडीज-इंग्लैंड मुकाबला हो या फिर भारत-पाकिस्तान।

इन सभी आंकड़ों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूएई के मैदान पर टॉस हर मुकाबले में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। अगर सुपर 12 के दोनों ग्रुप की बात करें तो ग्रुप ऑफ डेथ में इंग्लैंड दो मैच जीतकर नंबर एक पर मौजूद है, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर नंबर एक की पर कब्जा कर रखा है।

Tags

Next Story