T20 World Cup से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

खेल। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप2021(T20 Wolrd Cup 2021) से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आईपीएल (IPL) में खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की घुटने की चोट एक बार पर फिर उभर आई है । वहीं उनकी चोट समय से ठीक नहीं हुई तो उन्हें T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है।
वहीं वरुण के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे पहले युजवेंद्र चहल के नाम की चर्चा है। आईपीएल 2021 के पहले सीजन में कुछ खास कमाल ना कर पाने वाले चहल दूसरे हाफ में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह अबतक 6 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब उन्होंंने आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे हाफ में अपनी कमाल के प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
इसके साथ ही वरुण के रिप्लेसमेंट के तौर पर अगर कोई दूसरा खिलाड़ी चर्चा में है तो वह हैं वॉशिंगटन सुंदर, वह अपनी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। और इसी चोट के चलते उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दें टीम इंडिया ने 2007 के बाद से एक भी T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को कप्ता विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। वहीं बीसीसीआई ने इस खिताबी अभियान के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम का मैंटॉर चुना है। विराट कोहली का भी ये टी20 क्रिकेट के कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट होगा। गौरतलब है कि उन्होंने T20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS