T20 World Cup 2021: VVS Laxman ने बताये भारतीय टीम को हार के बाद लेने चाहिए ये 3 सबक, अगले मैच में न दोहराये

T20 World Cup 2021: VVS Laxman ने बताये भारतीय टीम को हार के बाद लेने चाहिए ये 3 सबक, अगले मैच में न दोहराये
X
भारतीय की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने तीन ऐसे बड़े सबक बताए हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार से लेने चाहिए।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 10 विकेट वाली हार को फैन्स लंबे समय तक नहीं भुला पाएंगे, लेकिन इसको भुलाकर और इसमें हुई सभी गलतियों से सबक लेते हुए अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में उतरना होगा। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पर खेलना है। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि दोनों ही टीमें किस प्लेयिंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगी। भारत की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने तीन ऐसे बड़े सबक बताए हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार से लेने चाहिए।

लक्ष्मण ने बताए 3 सबक

लक्ष्मण ने एक मीडिया चैनल के माध्यम से कहा, 'मुझे लगता है कि इस मैच से तीन सबसे जरूरी सबक रहे, मैच की शुरुआत में विकेट ना गंवाना साथ ही पावरप्ले में संभाल कर खेलना। पावरप्ले में आप फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। दूसरा सबक बल्लेबाजी करते समय विकेट गंवाने से बचना है, तो वही गेंदबाजी के समय शुरुआती ओवर में विकेट निकालना बहुत अहम होता है, जिससे सामने वाली जोड़ी पर दबाव बनता है। खासकर तब जब आप कम स्कोर डिफेंड कर रहे हों।

लक्ष्मण ने आगे कहा, 'तीसरा सबक यह कि गेंदबाजों की लेंथ, जब आप विकेट लेने की कोशिश करते हैं तो जरूरी है कि आप आपनी गेंदबाजी में वेरिएशन रखें, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि लगभग सभी गेंदबाजों ने काफी शॉर्ट गेंदें फेंकी, जिसके चलते पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा आसानी से पूरा कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने कंडीशन्स के हिसाब से गेंदबाजी नहीं की। खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने तीन ओवर के अंदर रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। तो वहीं शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और ऋषभ पंत की 39 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Tags

Next Story