ICC इवेंट्स पर उठे गंभीर सवाल, T20 WC में खेल ने नहीं बल्कि टॉस ने बनाया विजेता

ICC इवेंट्स पर उठे गंभीर सवाल, T20 WC में खेल ने नहीं बल्कि टॉस ने बनाया विजेता
X
सुनील गावस्कर ने कहा कि कमेंट्री के दौरान बात हो रही थी कि ओस का कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन पुराने सारे मैच में टॉस अहम साबित हुआ है।

खेल। टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) का खिताब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच आपस में जंग हुई जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी। इस टूर्नामेंट में शुरु से लेकर आखिर तक एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिला। जिसे लेकर एक बड़ा सवाल सभी के मन में कौंध रहा है।

दरअसल वो ट्रेंड था कि अगर आपने टॉस जीत लिया है तो मैच आपके नाम हो ही जाएगा। यानी की टॉस जीतो और मैच जीत लो। सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल में भी इसका असर देखने को मिला, लेकिन सुपर-12 राउंड मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही हुआ। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्डकप 2021 के 45 मुकाबलों में 30 मैच उस टीम ने जीते हैं, जिसने टॉस पर अपना कब्जा जमाया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 60 से अधिक मुकाबले टॉस से जीते गए हैं। टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी और फिर क्या था वही टीम आखिर में मुकाबला जीतने में कामयाब हो गई। ऐसा ही कुछ फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। आखिर में टीम मुकाबला जीतने के बाद विश्व विजेता बन गई।

सुपर-12 राउंड से अलग नॉक-आउट मुकाबलों में भी टॉस किंग साबित हुआ है। पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं सेमीफाइनल-2 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की जंग हुई थी। दुबई में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और खिताब अपने नाम कर लिया।

ऐसा नहीं है कि आम लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है। बल्कि दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि कमेंट्री के दौरान बात हो रही थी कि ओस का कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन पुराने सारे मैच में टॉस अहम साबित हुआ है। दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि आईसीसी को इस ओर ध्यान देना होगा। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल बराबरी का होना चाहिए।

Tags

Next Story