ICC ने T20 World Cup 2022 का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

ICC ने T20 World Cup 2022 का शेड्यूल जारी किया, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
X
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी किया है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगी।

खेल। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का शेड्यूल जारी किया है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होगी। भारत इस बड़े टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से करेगा। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान (Ind vs PAK)की टीमें इससे पहले टी20 विश्व कप 2021 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी।

16 अक्टूबर से होगी शुरुआत

विश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा जबकि सुपर 12 राउंड के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा। सभी मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, होबार्ट, पर्थ समेत गीलॉन्ग में खेले जाएंगे।

भारत के मुकाबलों का समीकरण

- भारत-पाकिस्तान, 23 अक्टूबर मेलबर्न में।

- भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर को सिडनी में।

- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर को पर्थ में।

- भारत और बांग्लादेश, 2 नवंबर एडिलेड में।

- भारत-ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर मेलबर्न में।


13 नवंबर को होगा खिताबी मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी और 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। साल 2021 में हुए टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी। लेकिन यह वर्ल्ड कप यूएई में आयोजित होगा।

Tags

Next Story