T20 World Cup 2022 की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया, इन सात शहरों में खेले जाएंगे 45 मुकाबले, पढ़े पूरी डिटेल्स

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (t20 world cup 2021) अभी खत्म ही हुआ था कि टी20 वर्ल्डकप 2022 (t20 World cup 2022) का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है। दरअसल आईसीसी (ICC) ने उन सात शहरों के नामों पर मुहर लगा दी है जहां ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 16 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि इस विश्व कप के 45 मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पथ और सिडनी में खेले जाएंगे। वहीं पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर जबकि दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में 10 नवंबर को होगा।
The world's attention turns to Australia for the 2022 ICC Men's #T20WorldCup
— ICC (@ICC) November 16, 2021
Register now for priority access to tickets 👉 https://t.co/RKL9QWr8HR pic.twitter.com/seoBojqgXH
पहली बार टी20 वर्ल्डकप (T20 WC) का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये सभी टीमें पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं। जबकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्वालीफायर राउंड में चार अन्य टीमों के खिलाफ अपने आप को साबित करना होगा। इसके बाद ही इन टीमों को सुपर-12 में जगह मिलेगी।
बता दें कि इस टूर्नामेंट को पिछले साल 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसलिए एक बार फिर इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं आयोजन की अध्यक्षता कर रहे क्रिस टेटली ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी के कार्यक्रमों की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं इसलिए हमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए सात होस्ट शहरों का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान का मिलेगा फायदा
2021 के वर्ल्डकप का खिताब जीतने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया आगे के वर्ल्डकप के खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। वह लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। अपने घरेलू मैदान पर टीम का हौसला और बुलंद होगा साथ ही उसे घर पर खेलना का अनुभव भी है जो उसके काफी काम आ सकता है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि और टीमों को ऑस्ट्रेलिया से पार पाना बेहद मुश्किल होगा।
.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS