T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, अमेरिका करेगा 20 मैचों की मेजबानी

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्थानों की घोषणा करने वाली है। टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होना है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि भारत और पाक का मुकाबला आइजनहावर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में लगभग 34 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल न्यूयॉर्क शहर से लगभग 30 मील दूर स्थित 930 एकड़ में फैले आइजनहावर पार्क में कराने की योजना बना रहा है।
क्रिकेट के लिए बाजार बन रहा अमेरिका
अमेरिका में क्रिकेट को लेकर अब काफी बढ़ावा देखने को मिल रहा है। इसको लेकर भी आईसीसी कई प्रकार की योजनाएं बनाकर उसपर कार्य कर रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका अब दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया बाजार होने के साथ-साथ तेजी से उभरता हुआ क्रिकेट बाजार भी बनता जा रहा है। यही वजह है कि टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका को सह-मेजबान बनाया गया है। आईसीसी द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमों को शामिल किया जायेगा। इसका आयोजन 4 जून से शुरू होगा और 30 तक चलेगा। हालांकि, अमेरिका का क्रिकेट में इंफ्रास्ट्रकचर एक चिंता का विषय बना हुआ है।
अमेरिका करेगा 20 मैचों की मेजबानी
आईसीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका में कुल 20 मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसे अब तीन वेन्यू पर कराने की संभावना है। इसको लेकर आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि 20 टीमों का विश्व कप 4 जून को शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा।
Also Read:World Cup 2023: युजवेंद्र चहल के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC के 'दिल जश्न बोले' में नजर आएंगी धनश्री वर्मा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS