T20 World Cup: भारतीय टीम के लिए राहत की खबर, विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या

खेल। काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' (Out Of Form) चल रहे भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना जादू बिखेर सकते हैं। दरअसल अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है। श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने दावा किया है कि हार्दिक पांड्या यूएई (UAE) में होने वाले टी-20 विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। वह टूर्नामेंट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
दरअसल पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप शुरु होगा। इसलिए हार्दिक पांड्या को अपना वर्क मैनेजमेंट किसी भी हाल में करना होगा। साथ ही पारस ने बताया कि हार्दिक के साथ वह स्पष्ट रूप से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो हार्दिक के हर पहलू पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या लगातार पीठ के दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए वह गेंदबाजी नहीं करने के कारण टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें किसी भी मैच में सफलता नहीं मिली वह अपना कोटा पूरा नहीं कर पाए। तीन वनडे मुकाबलों में 14 ओवर फेंकने के बावजूद उन्हें महज 2 ही विकेट मिले। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने पांच टी-20 मुकाबलों में 17 ओवर फेंके मगर उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले। जो भुवनेश्वर के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS