T20 World Cup: ICC ने किया ऐलान, सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही ले जा सकेंगी सभी टीमें

T20 World Cup: ICC ने किया ऐलान, सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही ले जा सकेंगी सभी टीमें
X
आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी देशों को यूएई में टूर्नामेंट के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है।

खेल। आईसीसी (ICC) ने अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भाग लेने वाले देशों के लिए अहम घोषणा की है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने सभी भाग ले रहे सभी देशों को यूएई (UAE) में टूर्नामेंट के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है। इसकी पुष्टी शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने की। जिसमें पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि आईसीसी ने आखिरी 15 खिलाड़ियों और कोच के साथ सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है।

दरअसल, पीसीबी अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि आईसीसी ने कोरोना महामारी और बायो-बबल की स्थिति को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमित तो दी है लेकिन उनका खर्च टीम संबंधित बोर्डों को खुद ही उठाना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बोर्ड सिर्फ 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों का ही खर्च उठाता है।

वहीं 2016 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट पहले भारत में होना था लेकिन कोरोना के कारण अब ये 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में आयोजित होगा। साथ ही 8 देशों की क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 23 सितंबर से श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। इसमें से चार टीमें सुपर-12 ग्रुप के लिए क्वालिफाई करेंगी। पीसीबी अधिकारी ने बताया, "ये अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 के हालात को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है। वहीं मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आता है या चोटिल हो जाता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है।"

बता दें कि सभी बोर्डों को सूचित किया है कि अगर वह अपनी टीम में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें क्वारंटीन अवधि शुरू होने से पांच दिन पहले तक इसे पूरा करना होगा। वहीं अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे देशों के बोर्ड को 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची आईसीसी को भेजनी होगी।

Tags

Next Story