हसी बोले- कहीं और होना चाहिए T20 World cup, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें

हसी बोले- कहीं और होना चाहिए T20 World cup, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें
X
भारत से लौटने के बाद सिडनी में माइक हसी ने कहा, "भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा। शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है। दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे।"

खेल। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर (Australian Former cricketer) और आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings ) के बैटिंग कोच माइक हसी (Michael Hussey) ने 2021 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इस साल टी20 विश्व कप भारत (India) में होना है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से देश के हालात बहुत खराब हो गए हैं। जिस कारण आईपीएल 2021 को भी स्थगित (IPL 2021 Suspend) करना पड़ा। वहीं हसी आईपीएल के समय भारत में ही थे और बायो बबल (Bio Babble) में रहने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए थे। अब स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने कहा है कि 2021 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) भारत में नहीं बल्कि कहीं और होना चाहिए। उनका मानना है कि अब दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड (Cricket Boards) भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे।

हसी ने आगे कहा, "हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी। मेजबान शहर अधिक होंगे। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ़ जायेगा। उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी। शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है।"

इसके साथ ही यूएई (UAE) विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी (ICC) एक जून को इस पर फैसला लेगा। भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे, लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा। उन्होंने कहा, "उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा। लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है। मेरे शुरुआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट निगेटिव आयेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया।"

उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है। इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipati balaji) के साथ ही बैठता था। उसे कोरोना होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे भी कोरोना होगा।"

Tags

Next Story