ICC की बेस्ट Playing XI में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, पाक का ये सलामी बल्लेबाज बना कप्तान

खेल। इस साल दुनिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का नया चैंपियन मिल गया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जीत के बाद आईसीसी (ICC) यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।
हैरानी वाली बात यह है कि आईसीसी की ओर से चुनी गई प्लेइंग XI में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। वही इस प्लेइंग XI में आईसीसी ने टीम का कप्तान बाबर आजम को बनाया है।
इस चुनी गई टीम में बल्लेबाजी की बात की जाए तो आईसीसी ने ओपनर के तौर पर डेविड वॉर्नर और जोस बटलर को चुना है। इन दोनों बल्लेबाजों का टी-20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वही एकमात्र बटलर ने इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा था। अगर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों की बात करें तो आईसीसी ने तीसरे नंबर पर बाबर आजम, चौथे पर श्रीलंका के चरिथ असलंका, 5वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और छठे नंबर पर मोईन अली को रखा है।
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी पर नजर डाली जाए तो इस टीम में आईसीसी ने यहां 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को टीम में मौका दिया है। जहां श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को शामिल किया है। वही तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो जोस हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट और एनरिच नोर्ट्जे को चुना गया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का टी-20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन आईसीसी की ओर से चुनी गई प्लेइंग XI में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS