Vijay Hazare Trophy: फाइनल में हिमाचल और तमिलनाडु की भिड़ंत, 26 दिसंबर को होगा महामुकाबला

Vijay Hazare Trophy: फाइनल में हिमाचल और तमिलनाडु की भिड़ंत, 26 दिसंबर को होगा महामुकाबला
X
विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला हिमाचल-तमिलनाडु के बीच 26 दिसंबर को जयपुर में खेला जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी तमिलनाडु टीम के खेल प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 5 बार खिताब जीता है जबकि हिमाचल खिताबी मुकाबला जीतने में आसफल रही है।

खेल। हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में सेमीफाइनल महामुकाबले में सर्विस को 77 रन से करारी मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। अब इसी के साथ हिमाचल टीम (Himachal Team) का सामना फाइनल में तमिलनाडु से होगा। अगर तमिलनाडु के सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो बाबा अपराजित (Baba Aparajith) के शतक और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की अर्धशतकीय पारी के चलते टीम ने फाइनल में एंट्री की।

26 दिसंबर खेला जाएगा फाइनल

आपको बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला हिमाचल-तमिलनाडु के बीच 26 दिसंबर को जयपुर में खेला जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी तमिलनाडु टीम के खेल प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 5 बार खिताब जीता है जबकि हिमाचल खिताबी मुकाबला जीतने में असफल रही है।

HP vs SER पहला सेमीफाइनल

विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हिमाचल-सर्विसेज के बीच खेला गया। जिसमे हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 25वें ओवर में सिर्फ 106 रनों पर अपने शुरुआती चार अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषि धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 84 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत की ओर पहुंचा दिया। इस वनडे मुकाबले में धवन और प्रकाश चोपड़ा की सलामी बल्लेबाजी के चलते यह मुकाबला 77 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

TN vs SAUR दूसरा सेमीफाइनल

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला गया था। जयपुर के केएल सैनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सौराष्ट्र टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) की 134 रनों की शानदार पारी के चलते 50 ओवर में सौराष्ट्र ने 310 रन बनाए। इसी बीच तमिलनाडु की ओर से बाबा अपराजित (Baba Aparajith) ने 122 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 61 गेंदों में 70 रन बनाए।

Tags

Next Story