साउथ अफ्रीका दौरे से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल, ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल, ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट
X
दरअसल भारत के टी20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए। बता दें कि थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद रोहित शर्मा के हाथ पर जा लगी जिस कारण वह चोटिल हो गए।

खेल। 26 दिसंबर से भारतीय टीम (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। वहीं 16 दिसंबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa) के लिए रवाना होगी। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के टी20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए। बता दें कि थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद रोहित शर्मा के हाथ पर जा लगी जिस कारण वह चोटिल हो गए।

पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का ठीक होना जरुरी

इससे पहले 2016 में ऐसी ही चोट टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी लगी थी, जिसमें उनकी उंगली थ्रो-डाउन पर टूट गई थी। फिलहाल रोहित की चोट पर अभी तक किसी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है। वहीं अगले 2 हफ्तों के बाद दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट खेला जाएगा। इसका मतलब है कि अगर रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई तो वह आने वाले 2 हफ्तों में ठीक हो सकते हैं। लेकिन अगर वह ज्यादा चोटिल हुए होंगे तो ये टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। इसलिए मैनेजमेंट चाहेगा की वह पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं।

मुंबई में बायो-बबल में है भारतीय टीम

रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज से पहले ठीक होना बहुत अहम है। क्योंकि वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद दूसरे नंबर पर हैं। दरअसल उनकी मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट को जीतने में काफी मददगार साबित होगी। बहरहाल ये सभी चीजें उनके फिट होने पर ही निर्भर करती हैं। फिलहाल पूरी टीम इस वक्त मुंबई में बायो-बबल में रह रही है। इसके बाद चार्टर्ड फ्लाइट से पूरी टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी।

Tags

Next Story