Sachin Tendulkar ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है

Sachin Tendulkar ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है
X
दरअसल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सिराज के अभी तक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी करने के लिए सचिन ने उनकी जमकर तारीफ की है।

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की ओर से बीते दिनों बड़ा ही अच्छा खेल प्रदर्शन देखने को मिला है उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। साल 2021 की शुुरुआत में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। वहीं उसके बाद इंग्लैंड (England) दौरे पर भी सिराज ने उम्दा बॉलिंग की। उनकी इसी प्रदर्शन के कायल 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी हुए हैं।

सिराज की गेंदबाजी के कायल हुए सचिन

दरअसल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सिराज के अभी तक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी करने के लिए सचिन ने उनकी जमकर तारीफ की है। बता दें, एक समारोह के दौरान जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि सिराज में ऐसा क्या है जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है? तो जवाब देते हुए तेंदुलकर ने कहा, उनको गेंदबाजी करते हुए देखना मुझे बहुत पसंद है, जब वो गेंदबाजी करते हैंं तो ऐसा लगता है जैसा मानो उनकी टांगों में स्प्रिंग लगे हों।वहीं सचिन का मानना है सिराज काफी फुर्तीलें हैं वो मैदान पर काफी ऊर्जा से भरे दिखाई देते हैं। सिराज को गेंदबाजी करने के दौरान आप देखकर इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह दिन का पहला या अंतिम ओवर डाल रहे हैं। एक तेज गेंदबाजी में यह खासियत जरूर होनी चाहिए।

सिराज ने सचिन का जताया आभार

वहीं सिराज ने सचिन के बयान पर आभार जताते हुए कहा, "धन्यवाद सर! मेरी तारीफ करने के लिए, आपने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा उसे मैं काफी प्रोत्साहित हुआ हूं। मैं हमेशा अपने देश के लिए बेहतर करुंगा। स्वस्थ रहें।

सिराज का करियर

मोहम्मद सिराज ने बहुत कम समय में एक सफल गेंदबाज बनने का पद हासिल कर लिया है। बता दें कि, बीते 1 साल में सिराज ने 10 मुकाबले खेले हैं जिसमे शानदार औसत के साथ 33 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 73 रन खर्च कर 5 विकेट लेने का रहा है। सिराज ने 1 वनडे समेत 4 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी भारत के लिए खेले हैं। इस समय भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और मोहम्मद सिराज को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा।

Tags

Next Story