भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन? इन दिग्गजों के नाम आ रहे सामने

खेल। आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2021) के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने पद को छोड़ देंगे। उसके बाद टीम इंडिया की कोचिंग किसको मिलेगी ये अभी तक बड़ा सवाल बना हुआ है। वहीं बीसीसीआई अनिल कुंबले (Anil kumble) और वीवीएस लक्ष्मण (VVs Laxman) को टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए कह सकता है। दरअसल इससे पहले अनिल कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे। उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था। हालांकि कहा जाता है कि कप्तान कोहली के साथ उनके मतभेद थे। और वो मतभेद इतने बढ़ गए थे कि कुंबले ने चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद अपना इस्तीफा दे दिया।
वहीं बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ेंगे। कुछ रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई दिसंबर में भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शास्त्री के कार्यकाल में शायद एक महीने का विस्तार देना चाहता था। लेकिन शास्त्री ने अपना कॉन्ट्रेक्ट नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि शास्त्री 2017 में भारतीय टीम के फुल टाइम कोच नियुक्त किए गए थे। इस दौरान उनके कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती। हालांकि उनकी कोचिंग में टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी नहीं जीती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS