विराट की पसंद पर BCCI ने लगाई मुहर, रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

Team India Head Coach (टीम इंडिया हेड कोच) रवि शास्त्री अगले दो वर्षों तक भारत क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने शुक्रवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में 6 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद यह फैसला लिया। कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुख्यालय में 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेने के बाद कहा कि रवि शास्त्री का कार्यकाल 2021 में टी20 विश्व कप तक बढ़ा दिया गया है। कपिल देव ने बताया कि कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर रही। माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे।
Kapil Dev, Cricket Advisory Committee (CAC): Ravi Shastri to continue as Indian Cricket Team's (Senior Men) Head Coach pic.twitter.com/3ubXMz4hn3
— ANI (@ANI) August 16, 2019
Board of Control for Cricket in India (BCCI) will hold a press conference today at 7 pm in Mumbai to announce Indian Cricket Team's (Senior Men) Head Coach. pic.twitter.com/PL1BFmdbbU
— ANI (@ANI) August 16, 2019
टीम इंडिया के हेड कोच पद के उम्मीदवार लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह, माइक हेसन व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे, जबकि टॉम मूडी, फिल सिमंस और रवि शास्त्री का इंटरव्यू स्काइप के जरिए होगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रवि शास्त्री ही हेड कोच पद पर बने रह सकते हैं, दरअसल वह कप्तान विराट कोहली की वह पहली पसंद हैं।
आगे जानिए टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्ति के बारे में सारी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और बाकी स्टाफ का चयन कौन करेगा?
टीम इंडिया के हेड कोच का चयन तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी शामिल हैं। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा सपोर्ट स्टाफ का चयन किया जाएगा।
टीम इंडिया के हेड कोच पद के दावेदार कौन कौन है?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए छह उम्मीदवारों को चुना है। मौजूदा कोच रवि शास्त्री इस दौड़ में सबसे आगे है। शास्त्री के अलावा हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू देने वाले अन्य उम्मीदवारों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और श्रीलंका के कोच टॉम मूडी, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन और भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी लालचंद राजपूत शामिल हैं। इसके अलावे मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच रॉबिन सिंह और वेस्टइंडीज के फिल सिमंस भी कोच पद की दौड़ में हैं।
रवि शास्त्री को भारत का हेड कोच कब नियुक्त किया गया और उनका कार्यकाल कब समाप्त हुआ?
रवि शास्त्री को जुलाई 2017 को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) द्वारा मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर शामिल थे। रवि शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप 2019 के बाद समाप्त होने वाला था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक उनके कार्यकाल को 45 दिनों तक बढ़ा दिया गया था।
टीम इंडिया के हेड कोच के अलावे बाकी कोचिंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कौन कौन हैं?
बल्लेबाजी कोच: विक्रम राठौर, संजय बांगड़ ( मौजूदा सहायक कोच), जोनाथन ट्रॉट, थिलन समरवीरा, लालचंद राजपूत, हृषिकेश कानिटकर, अमोल मजूमदार, अरुण कुमार, मार्क रामप्रकाश, शिब सुंदर दास, जॉन लुईस, मिथुन मन्हास, प्रवीण आमरे।
बॉलिंग कोच: वेंकटेश प्रसाद, भरत अरुण (मौजूदा कोच), क्लिंट मैकके, डोड्डा गणेश, डेरेन गफ, सुब्रतो बनर्जी, पारस मम्ब्रे, सुनील जोशी, अमित भंडारी।
फील्डिंग कोच: अभय शर्मा, आर श्रीधर (मौजूदा कोच) और जोंटी रोड्स।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS