ICC WTC Points Table में टीम इंडिया को लगा झटका, अब इस पायदान पर पहुंची

एजबेस्टन में टीम इंडिया को इंग्लैंड से हार के बाद एक और बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब भारतीय टीम चौथे नंबर पर आ गयी है। स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने भारत के 2 अंक काट लिए है। इसलिए अब पाकिस्तान की टीम भारत को पछाड़ कर रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गयी है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40% जुर्माना भी लगा है।
इसलिए काटे गए अंक
ICC के नियम के अनुसार एक टीम के तय समय में 1 ओवर काम फेंकने पर 20% का जुर्माना लगता है और वहीं दूसरी तरफ WTC यानि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम के अनुसार 1 ओवर कम डालने पर 1 अंक काट लिया जाता है। ऐसे में भारतीय टीम 2 ओवर शार्ट थी तो इसलिए 2 अंक काटे गए और साथ ही 40 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया गया। एजबेस्टन में हार के बाद इंडिया के अंक 77 थे, तो वहीं उनका प्वॉइंट पर्सेंटेज 53.47 था पर अब अंक कटने के बाद भारत के अंक 75 हो गए है और उनका प्वॉइंट पर्सेंटेज भी घटकर 52.08 हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया है बड़ा दावेदार
WTC पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। ऑस्ट्रेलिया के अभी 77.78% पॉइंट्स हैं। भारत में होने वाली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हो सकती है, लेकिन उसे अपने घर में भी काफी टेस्ट खेलने हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में हारी टीम इंडिया
इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। तब कोरोना के कारण आखिरी टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब एजबेस्टन में हुआ। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया। इस तरह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 378 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। रूट ने नाबाद 142 और बेयरस्टो ने 114 रन बनाए। इंडिया ने अपनी पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे। तो वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS