Social Media पर इस तरह मस्ती करते नजर आए जडेजा, फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के इस डायलॉग पर बनाया मीम

Social Media पर इस तरह मस्ती करते नजर आए जडेजा, फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के इस डायलॉग पर बनाया मीम
X
रविंद्र जडेजा ने फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लुक को कॉपी करते हुए अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था। वे इस फिल्म के फेमस डायलॉग को डब करते हुए भी नजर आए थे।

खेल। लगी चोट के चलते भारतीय टीम (Indian team) से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय अपनी फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच खाली वक्त में वे सोशल मीडिया पर भी काफी समय भी बीता रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे घुड़सवारी करते हुए दिख रहे हैं।

कैप और हुडी पहनकर नजर आए जडेजा

इस वीडियो में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कैप समेत हुडी पहनकर सफेद घोड़े की पर सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी वे सोशल मीडिया पर घोड़ों के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते रहे हैं। जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा (Rivaba) को भी घुड़सवारी करनी सिखाई है।

हाल ही में रविंद्र जडेजा ने फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लुक को कॉपी करते हुए अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था। वे इस फिल्म के फेमस डायलॉग को डब करते हुए भी नजर आए थे।

रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीरीज के लिए भी आराम दिया है। वे अब तक अपनी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। जडेजा ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ नवंबर में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में शामिल थे। हालांकि पहले मुकाबले में ही चोट लगने के कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया। समय पर चोट से ना ठीक हो पाने के कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में सेलेक्ट नहीं हो पाए।

Tags

Next Story