Rishabh Pant बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने वीडियो कॉल के जरिए दी बड़ी जिम्मेदारी

Rishabh Pant बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने वीडियो कॉल के जरिए दी बड़ी जिम्मेदारी
X
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड सरकार (uttrakhand Government) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल 24 वर्षीय पंत को सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa tour) पर भारतीय टीम के साथ हैं, जहां उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन वनडे सीरीज के मुकाबले खेलने हैं। लेकिन इस समय उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल उत्तराखंड सरकार (uttrakhand Government) ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।24 वर्षीय पंत को सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

वहीं इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने ट्विटर के जरिए दी, सीएम ने इस दौरान पंत से वीडियो कॉल पर भी बात की। साथ ही सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी, युवाओं के आदर्श ऋषभ पंत को हमारी सरकार 'राज्य का ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त करती है।

पंत ने जताया सीएम का आभार

इसके बाद ऋषभ पंत ने भी ट्वीट करते हुए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि, धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए मुझे ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका दिया। मैं इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करुंगा। मैं खुश हूं कि आप फिट इंडिया के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं।

पंत का क्रिकेट करियर

बता दें कि ऋषभ पंत खुद भी उत्तराखंड के हैं, उनका जन्म रुड़की में हुआ, लेकिन उन्होंने दिल्ली की ओर से घेरलू क्रिकेट खेला है। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। अभी तक के करियर में उन्होंने 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 1549 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 529 रन उनके नाम दर्ज हैं।



Tags

Next Story