T20 और वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा को मिलेगी इतनी सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

पहले टी20 और अब वनडे की कप्तानी भी भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) के कंधों पर आ गई है। विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) और सेलेक्शन टीम ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी दी।
कोहली से टी20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था
इस मामले में बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे कप्तानी देने का फैसला बीसीसीआई और सेलेक्शन कमिटी ने मिलकर लिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 क्रिकेट की कप्तानी ना छोड़ने का काफी आग्रह किया था लेकिन वो नहीं माने। जिस कारण चयनकर्ता कमेटी का मानना था कि टी20 और वनडे की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को दी जाए क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि सफेद गेंद के दो अलग-अलग कप्तान हों, इसलिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई जबकि टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली के पास ही रहे।
रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने अबतक 10 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की जिसमें से भारत को 8 में जीत मिली। साथ ही उन्होंने 2018 के एशिया कप में भी भारतीय टीम की अगुवाई की थी जिसमें टीम टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2023 का वर्ल्डकप अपने नाम करेगी।
बहरहाल रोहित मौजूदा समय में दो फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। एक तरीके से देखा जाए तो ये उनके लिए उनकी पद्धोन्नति है। तो ऐसे में सबसे अहम सवाल ये कि क्या इस पद्धोन्नति के साथ उनकी सैलरी भी बढ़ी है? वैसे तो रोहित शर्मा को बीसीसीआई की तरफ से हर साल 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। क्योंकि वह बोर्ड के ए+ कॉन्ट्रेक्ट के अंदर आते हैं। उनके अलावा इस कैटेगरी में दो और खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आते हैं। तो इसलिए अगर उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी का सवाल आता है तो इसका जवाब नहीं में होगा। क्योंकि कप्तानी बदलने के बाद बोर्ड का कॉन्ट्रेक्ट नहीं बदलता। जिस कारण रोहित को मौजूदा समय में जो 7 करोड़ रुपए मिलते हैं इतनी ही रकम मिलती रहेगी। फिलहाल इसमें कोई इजाफा नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS