Twitter पर छिड़ी इन दिग्गजों के बीच मजेदार जंग, 2 भारतीय पूर्व खिलाड़ी भी शामिल

खेल। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के बीच ट्विटर (Twitter) एक जंग देखने को मिली है।
गाड़ी में सफर करने को लेकर छिड़ी थी जंग
एक सफर करने के दौरान गाड़ी में मौजूद तीनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को लेकर कमेन्ट और तंज कसते नजर आ रहे हैं। इस दौर की शुरुआत सुरेश रैना की कार सवार वाली फोटो से हुई जिसपर जोंटी रोड्स ने रिट्वीट करते हुए मजेदार कमेन्ट किया है। इसके बाद दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी लाइफस्टाइल का फोटो अपलोड किया और दोनों से लिखते हुए कहा मेरी राइड भी बेकार नहीं है।
Suresh Raina
✅☝️ #weekendvibes pic.twitter.com/wPUL1XosFV
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 18, 2021
Jonty Rhodes
My train seat looks more comfortable than your ride @ImRaina https://t.co/4Fip0N1PNt pic.twitter.com/jT3gp219W7
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) December 19, 2021
Harbhajan Singh
My ride isn't that bad @JontyRhodes8 @ImRaina 👍👍 https://t.co/IUdkX8rEUK pic.twitter.com/KSLwTDVh47
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 19, 2021
ट्विटर पर सुरेश रैना ने किया था फोटो शेयर
दरअसल, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठे सफर करते हुए सफर का आनंद ले रहे हैं। तो इसी बीच सुरेश रैना के ट्वीट पर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने लिखा कि मेरी ट्रेन की सीट आपकी गाड़ी की सीट से ज्यादा अच्छी है। साथ ही फिर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी गाड़ी में बैठते हुए कहा कि मेरी राइड भी इतनी बेकार नहीं है। थोड़ी देर बाद हरभजन सिंह ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा और सुरेश रैना और जोंटी रोड्स से सवाल किया कि, 'मैं अपने घर पहुंच गया हूं क्या आप दोनों भी पहुंच गए हैं?'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS