कुर्सी पर रस्सी में बंधे मिले विराट कोहली, खस्ता हालत की बताई ये बड़ी वजह, वायरल हो रही तस्वीरें

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर (KKR) से मात मिलने के बाद आरसीबी (RCB) का सफर खत्म हो गया है। इस हार के साथ ही विराट कोहली (Virat kohli) का आरसीबी में बतौर कप्तान सफर खत्म हो गया है। हालांकि, वो आगे भी आरसीबी के लिए ही खेलेंगे, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में। वहीं विराट कोहली का इस बार भी खिताब जीतने का सपना खत्म हो गया।
वहीं इसी बीच विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने बायो-बबल की लाइफ को दर्शाया है। दरअसल, ये तस्वीर किसी सेट की लग रही है जिसमें वह एक कुर्सी पर बंधे हुए हैं और उनके चेहरे से थकान और हताशा झलक रही है। कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बायो-बबल में खेलने से ऐसा ही महसूस होता है।'
इस तस्वीर को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खूब सराहा है। साथ ही उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि खिलाड़ियों/ प्रसारकों का काम पूरा हो गया है! अच्छी तस्वीर है, यार।
इस पोस्ट के बाद विराट कोहली को कुछ यूजर्स ट्रोल करने लगे।
IPL trophy churate pakde gaye virat kohli [source TOI] pic.twitter.com/hUuWcYH7DG
— HUNTSMAN🐇 (@hp_mode2) October 15, 2021
Only way India can win T20 World cup 🤲
— Lakshman (@Rebel_notout) October 15, 2021
Bhai world cup trophy le kar aana
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 15, 2021
रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं कोहली
आईपीएल के 14वें सीजन में विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 405 रन बनाए थे जो कि 28.92 की स्ट्राइक रेट से बनाए गए। इस दौरान कोहली के बल्ले से तीन फिफ्टी बने। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
बता दें कि 24 अक्टूबर से भारत, पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ और तीसरा अफगानिस्तान के खिलाफ खेलीगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS