The Hundred: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, 22 गेंदों पर 50 रन ठोक कर बनाया रिकॉर्ड

The Hundred: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, 22 गेंदों पर 50 रन ठोक कर बनाया रिकॉर्ड
X
द हंड्रेड वुमन्स कॉन्प्टीशन के 23वें मुकाबले में शेफाली वर्मा ने महज 22 गेंदों में 50 रन ठोके, उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम ने तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा है।

खेल। बर्मिंघम (Birmingham) के एजबस्टन में भारत (India) की युवा सनसनी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने तूफानी पारी खेलकर हर किसी को अपना फैन बना दिया है। द हंड्रेड वुमन्स कॉन्पिटिशन (The Hundred Women's Competition 2021) के 23वें मुकाबले में शेफाली ने महज 22 गेंदों में 50 रन ठोके, उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम ने तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा है। दरअसल इससे पहले उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix) को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद शेफाली की इस आतिशी पारी के कारण उनकी टीम ने वेल्श फायर (Welsh Fire) को 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली।

वहीं शेफाली की इस तूफानी पारी को देखने के बाद इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और अब ब्रॉडकास्टर इसाबेल वेस्टबरी (Isabelle Westbury) ने ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम का मखौल उड़ाया। इसाबले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शेफाली वर्मा ने आज ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा रन बनाए। वह भी ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले लगभग आधी गेंदों का सामना करके। मुझे लगता है कि आप भी सहमत होंगे कि ये शानदार मुकाबला है। ओह, ये ज्यादा बेहतर था। बता दें कि सोमवार को ढाका में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 82 गेंदों पर महज 62 रन ही बनाए और पूरी टीम ढेर हो गई।


इन सब के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के बुरी तरह हारने के बाद तंज कसते हुए ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 62 रनों पर ऑल आउट हो गई... ये एक गिलास बीयर पीने का समय है।" इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने शेफाली वर्मा की भी तारीफ की है।


वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने 100 गेंद में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। वेल्श फायर की तरफ से ब्रेओनी स्मिथ ने 4 चौको और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने 76 गेंद में बिना विकेट गंवाए 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वह टूर्नामेंट पॉइंट टेबल में टॉप 5 में पहुंच गई है जबकि सदर्न ब्रेव अभी भी शीर्ष पर काबिज है।

Tags

Next Story