WI vs IND: मैच में डांस कर Tilak Varma ने मनाया जश्न, कहा- यह सेलिब्रेशन सैमी के लिए

WI vs IND: मैच में डांस कर Tilak Varma ने मनाया जश्न, कहा- यह सेलिब्रेशन सैमी के लिए
X
WI vs IND: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाने के बाद विशेष अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। तिलक ने कहा कि यह सेलिब्रेशन रोहित भाई की बेटी के लिए था।

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच (T20 Match) में शानदार अर्धशतक जड़ा था। जिसके बाद मैदान पर डांस मूव्स करते हुए तिलक ने अपने अर्धशतक का जश्न मनाया था, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया था। मैच में इस सेलिब्रेशन के बारे में तिलक वर्मा ने खुलासा किया है।

तिलक वर्मा ने जड़ा अपना दूसरा अर्धशतक

भले ही भारत को रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम के लिए सबसे सकारात्मक बात तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का तरीका था। तिलक ने श्रृंखला (Series) के शुरुआती मैच में भी प्रभावित किया था। अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मैच में तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 51 रन बनाकर अपना पहला अर्धशतक (Half-Century) जड़ा।

ALSO READ: डांस मूव्स करते हुए वायरल हुआ तिलक वर्मा वीडियो, देखें यहां

रोहित की बेटी के लिए मनाया जश्न

हालांकि, इस उपलब्धि पर पहुंचने के बाद बाएं हाथ (Left Hand Batter) के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने बल्ले को अपनी बांह के नीचे रखकर दोनों हाथों से अंगूठे का इशारा करते हुए डांस मूव्स करके जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया के साथ-साथ मैदान में मैच देखने दर्शकों के बीच चर्चा भी का केंद्र रहा। इस जश्न के बारे में बात करते हुए तिलक ने बताया कि यह जश्न रोहित (Rohit Sharma) भाई की बेटी सैमी के लिए था। मैंने उससे कहा था कि जब भी मैं भारत (India) के लिए शतक या अर्धशतक बनाऊंगा, मैं इस तरीके से जश्न मनाऊंगा। हम दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे ही खेलते हैं।


Tags

Next Story