Michael Clarke के IPL वाले बयान पर Tim Paine का जवाब, देखिए क्या दिया जवाब

Michael Clarke के IPL वाले बयान पर Tim Paine का जवाब, देखिए क्या दिया जवाब
X
आईपीएल 2020 (IPL 2020) की बोली (IPL Auctions) में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर टीम मालिकों (IPL Team Owners) ने मोटा पैसा लगाया था। माइकल क्लार्क ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 2018-19 भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ नरम रवैया अपनाना। माइकल क्लार्क के इस बयान पर अब मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का जवाब आया है।

Indian Premier League: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने एक विवादित टिपण्णी कर दी थी। माइकल क्लार्क ने किसी और के लिए नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के ही खिलाड़ियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईपीएल (IPL Cricketer Contract) में अपने प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए ही रणनीति बनाई थी, और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत से कोई टेस्ट सीरीज (India Vs Australia Test Series 2018-19) स्वदेशी जमी पर हार गई थी। माइकल क्लार्क के इस बयान पर अब मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का जवाब आया है।

टिम पेन का जवाब

टेस्ट कप्तान टिम पेन अपनी स्लेजिंग के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन माइकल क्लार्क के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए टिम पेन ने कहा कि ऐसा नहीं है जैसा कहा गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सीरीज में कभी भी कप्तान की चापलूसी नहीं कर रहे थे, और न ही हमारे दिमाग में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर कुछ था। गेंदबाजों ने विकेट लेने की कोशिश की, और बल्लेबाजों ने रन बनाने की।

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बरसता है पैसा

आईपीएल 2020 (IPL 2020) की बोली (IPL Auctions) में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर टीम मालिकों (IPL Team Owners) ने मोटा पैसा लगाया था। आईपीएल 2020 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins In Ipl 2020) थे, उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR In Ipl) ने साढ़े पंद्रह करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके आलावा ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर आदि खिलाड़ी भी आईपीएल में मोटी रकम लेते हैं। भारत के आलावा अगर सबसे ज्यादा कप्तान जिस देश के बनाए गए हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया ही है। वर्तमान में भी डेविड वार्नर हैदराबाद और स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हैं।

Tags

Next Story