ओलंपिक खिलाड़ियों पर बात करते हुए भावुक हुए गावस्कर, कहा- वाजपेयी ने दिया था संदेश 'खेलें नहीं दिल भी जीतें'

ओलंपिक खिलाड़ियों पर बात करते हुए भावुक हुए गावस्कर, कहा- वाजपेयी ने दिया था संदेश खेलें नहीं दिल भी जीतें
X
ओलंपिक में भारत के पदकवीरों का दिल्ली में सम्मान समारोह हुआ, बड़े जोर शोर से पदकवीरों का देश ने स्वागत किया। खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भावुक हो गए, इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा किस्सा सुनाया।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Oympics) में भारत के पदकवीरों का दिल्ली (Delhi) में सम्मान समारोह हुआ, बड़े जोर शोर से पदकवीरों का देश ने स्वागत किया। खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भावुक हो गए, इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) से जुड़ा किस्सा सुनाया।

दरअसल सुनील गावस्कर ने एक निजी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि खिलाड़ियों ने जो कर दिखाया है वो सच में काबिले तारीफ है। साथ ही गावस्कर ने कहा कि देशवासी ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं। जो खिलाड़ी पदक नहीं भी जीते हैं उन्होंने देश के लोगों का दिल जरूर जीता है, उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम का जिक्र करते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को ये साबित कर दिया है कि उनमें भी काबिलियत है।

वहीं गावस्कर ने ओलंपिक के ऐतिहासिक पल का भी जिक्र किया। जब भारत की झोली में गोल्ड आया। उस दौरान वह भावुक हो गए, और कहा कि भारत पदक जीता है तो खुशी होती है। उसे बयां कर पाना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने साल 2004 का किस्सा सुनाते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम करीब 10-12 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही थी, तो उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बैट पर पूरी टीम के लिए संदेश लिख सौरव गांगुली को भेजा था। उस संदेश में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ 'खेलें ही नहीं बल्कि दिल भी जीतें।' गावस्कर ने आगे कहा कि भारतीय टीम ने उस दौरे पर ऐसा ही प्रदर्शन किया था। हमारी टीम सीरीज भी जीती और दिल भी जीती थी। साथ ही गावस्कर ने कहा कि मैं कम भावुक होता हूं, लेकिन जिस तरह से भारत ने स्वर्ण पदक जीता है ये वास्तव में खेलों के लिए स्वर्णिम पल है।

Tags

Next Story