Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलीटों से की बातकर दी शुभकामनाएं

खेल। पीएम मोदी (Pm Modi) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भाग लेने जा रहे भारतीय एथलीटों (Indian athletes) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conference) के जरिए बात की। साथ ही उन्हें उनके खेलों के लिए शुभकामनाएं भी दी। दरअसल टोक्यो (Tokyo) में ओलंपिक के बाद अब 24 अगस्त से 5 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों (Paralympics 2020) का आयोजन होना है। वहीं भारत की तरफ से 9 अलग इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। ये भारत के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा दल है। 27 अगस्त को महिला और पुरुष कैटेगरी में तीरंदाजी के इवेंट से टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत अपने अभियान शुरुआत करेगा।
हरियाणा के पैरा शूटर सिंहराज जी ने यह साबित कर दिया है कि यदि समर्पण और परिश्रम हो तो लक्ष्य को हासिल करने में उम्र बाधा नहीं बन सकती है। pic.twitter.com/SH5TuEPSoT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2021
वहीं इससे पहले वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम के द्वारा सभी एथलीटों को दिए गए उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने देश में एथलीटों को दिया जा रहा आपका ये प्रोत्साहन युवाओं को स्पोर्ट्स के फील्ड में आगे बढ़ने और इसमें देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
पश्चिम बंगाल की पैरा पावर लिफ्टर सकीना खातून जी इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। वे गांवों की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। pic.twitter.com/o4FiAPnTuL
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2021
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरा-शूटर ज्योति बालन की तारीफ करते हुए उन्हें टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि ये आपका पहला ओलंपिक है, इस दिन के लिए आपके माता-पिता ने काफी संघर्ष किया है। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मैं आपकी मां की तारीफ करता हूं जिन्होंने हर चुनौती का बहादुरी के साथ सामना किया। इसी तरह पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और सबको ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS