DLS मेथड को बनाने वाले Tony Lewis का निधन, 2 और साथियों के साथ मिलकर बनाया था नियम

क्रिकेट में DLS को लेकर आए टोनी लुईस (Tony Lewis) का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हम जानते हैं कि क्रिकेट में आज डीएलएस मेथड (DLS Method In Cricket) का कितना महत्त्व है, क्योंकि इस नियम की वजह से बारिश से बाधित मैच में भी निर्णय निकाला जाता है। टोनी लुईस ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डीएलएस मेथड को बनाया था। आपको बता दें कि डीएलएस मेथड को सबसे पहले सबसे पहले वर्ल्ड कप 2015 ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में प्रयोग में लाया गया, बाद में इसे सभी मैचों के लिए आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया।
डीएलएस (डकवर्थ लुईस स्टर्न) मेथड तीन नाम से मिलकर बना है, जिसनें इस नियम को बनाया है। टोनी लुईस, फ्रेंक डकवर्थ, स्टीवन स्टर्न डीएलएस नियम को बनाने वाले हैं। टोनी लुईस की मृत्यु की मौत की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के ऑफिसियल पेज से दी गई। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
It is with much sadness that the ECB has learned of the passing of Tony Lewis MBE. Our thoughts are with Tony's family.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) April 2, 2020
डीएल मेथड से बन गया डीएलएस मेथड (DL Method To DLS Method)
डीएलएस नियम से पहले इसे डीएल नियम कहा जाता था, और इसका प्रयोग पहले भी कई बार हो चुका था। लेकिन पहले डीएलएस नियम कारगर साबित नहीं हो सका, जिसकी वजह से इसमें कई बार संसोधन भी किया गया। वर्ष 2014 में लुईस और डकवर्थ के साथ इस प्रोजेक्ट में ऑस्ट्रलिया के स्टर्न भी जुड़ गए थे जिसके बाद इस नियम का नाम डीएल से बदलकर डीएलएस मेथड कर दिया गया था। आज डीएलएस मेथड एक कारगर मेथड माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से बारिश से बाधित मैचों में भी रिजल्ट निकाला जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS