IPL 2020 : हरभजन के खुलासे के बाद फैंस ने यूं किया ट्रोल

IPL 2020 : हरभजन के खुलासे के बाद फैंस ने यूं किया ट्रोल
X
Harbhajan Singh : आईपीएल और क्रिकेट फैंस जानना चाहते थे कि आखिर ऐसी कौन सी बात हरभजन सिंह को पता चली, जिसके बारे में वह बताने जा रहे हैं। ऐसे में जब हरभजन सिंह ने इसका खुलासा किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हरभजन सिंह को लेकर आज सुबह से लोगों में उत्सुकता था कि न जाने आईपीएल 2020 और क्रिकेट को लेकर हरभजन सिंह क्या खुलासा करने वाले हैं। ट्विटर पर क्रिकेट का खुलासा हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा था। दरअसल हरभजन सिंह ने कल एक ट्वीट के जरिए कहा था कि मै क्रिकेट को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा करने वाला हूं, जो क्रिकेट देखने के आपके नजरिए को ही बदल देगा।

आईपीएल और क्रिकेट फैंस जानना चाहते थे कि आखिर ऐसी कौन सी बात हरभजन सिंह को पता चली, जिसके बारे में वह बताने जा रहे हैं। ऐसे में जब हरभजन सिंह ने इसका खुलासा किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हरभजन सिंह ने यूं किया क्रिकेट का खुलासा

दरअसल जैसा फैंस समझ रहे थे वैसा कुछ नहीं था, हरभजन सिंह ने ट्वीट करके बताया कि अब आईपीएल 2020 लाइव के लिए हॉटस्टार पर वीआईपी सब्क्रिप्शन लेना ही होगा। आपको बता दें कि हॉटस्टार वीआईपी सब्क्रिप्शन के लिए साल भर का 399 रूपये चार्ज करता है।

इसके बाद तो हरभजन सिंह को यूजर्स ने कुछ इस तरह ट्रोल किया। आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने इस वर्ष आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया था। वह एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला लिया था।


Tags

Next Story