साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अभ्यास कैंप में होने वाले थे शामिल

साउथ अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव क्रिकेटर्स को अब आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 50 कोरोना टेस्ट किए थे, इसमें टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग भी शामिल थे। आपको बता दें कि 18 अगस्त से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्लेयर्स कल्चर ट्रेनिंग में हिस्सा लेने जा रहे थे।
18 से 22 अगस्त तक लगने वाले इस कैंप में कुल 32 प्लेयर्स हिस्सा ले रहे थे, इनमे से 30 खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेगेटिव आए सभी क्रिकेटर्स अभ्यास कैंप में हिस्सा लेंगे।
सीएसए ने पॉजिटिव खिलाड़ियों के नहीं बताए नाम
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोरोना पॉजिटिव आए दोनों खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के भी कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के भी कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2020 में शामिल होने के लिए यूएई रवाना होना है, इसमें चेन्नई के फाफ डुप्लेसिस, लुंगी निडी, इमरान ताहिर शामिल है।
Also Read - Shimron Hetmyer की बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स में खुशी की लहर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 12 मार्च को भारत के विरुद्ध धर्मशाला में खेला था, जो बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था और बाद में कोरोना की वजह से सीरीज स्थगित हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS