U19 Cricket World Cup 2020 Final Live : भारत को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार जीता वर्ल्डकप

U19 Cricket World Cup 2020 Final Live : भारतीय क्रिकेट टीम और बंगलदेश के बीच अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच खेला गया। खिताबी मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया है। सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं।
वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश u19 टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 178 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। लेकिन बारिश आने के बाद डीएल मैथड से जीत के लिए 169 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। बांग्लादेश की टीम ने 42.1 ओवर में 170 रन बनाकर जीत हासिल की।
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों पर ढेर हो गई है। ओपेनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 88 रन की पारी खेली। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 रन बनाए। जबकि गेंदबाज रकीबुल हसन 9 रन पर नॉट आउट रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS