U19 World Cup 2020: खिताब बचाने के लिए इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम

U19 World Cup 2020: खिताब बचाने के लिए इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम
X
U19 World Cup 2020: अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप फाइनल में आज भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का मुकाबला बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ होगा। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ बल्लेबाज है तो वहीं कार्तिक त्यागी और बिश्नोई जैसे गेंदबाज। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन है।

U19 World Cup 2020: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम आज आईसीसी अंडर 19 विश्वकप फाइनल में अपना ताज बचाने के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारतीय U19 क्रिकेट टीम इस वर्ल्डकप में अब तक शानदार रही है वहीं बांग्लादेश U19 क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी इस वर्ल्डकप में संतुलित दिखा है।

भारत बनाम बांग्लादेश U19 फाइनल मैच आज 1 30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम में बल्लेबाजी तो शानदार है ही साथ ही गेंदबाजों ने अब तक काफी प्रभावित किया है। आइए जानते हैं कि आज होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

भारतीय U19 क्रिकेट टीम में सबसे अच्छी खबर ये भी है कि टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है। वहीं भारतीय U19 क्रिकेट टीम प्लेइंग 11 में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम को करारी मात दी थी। रविवार को होने वाले U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम वही प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है जिस के साथ अभी तक खेलती आई है।

प्रियं गर्ग, (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सिद्देश वीर, अठारवा अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह


बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जिस तरह भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है उसी तरह बांग्लादेश क्रिकेट टीम में भी कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है। बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम भी उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है जिसके साथ वो अब तक खेलती आई है।

बांग्लादेश U19 क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्डकप में काफी प्रभावित किया है और पहली बार अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में मजबूत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है।


Tags

Next Story