U19 World Cup 2020 Final : बांग्लादेश खिलाड़ियों ने जीत के बाद भारतीय टीम खिलाड़ियों से झगड़ा, अब वीडियो हो रहा वायरल

U19 World Cup 2020 Final : भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। जीत के बाद बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाडियों ने आपा खो दिया और भारतीय अंडर 19 के खिलाड़ियों से भिड़ गए।
बेशक बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम फाइनल जीतकर विश्व चैंपियन बन गई। लेकिन जीत के बाद ऐसे रवैये की चौतरफा आलोचना हो रही है। क्रिकेट को स्पिरिट ऑफ गेम कहा जाता है लेकिन बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम ने जिस तरह साथी टीम के साथ किए गए अभद्र व्यवहार किया वो उनके देश के लिए बिल्कुल शर्मसार करने वाला है।
बांग्लादेश बनाम भारत अंडर 19 टीम फाइट
सोशल मीडिया पर भारत और बांग्लादेश अंडर 19 टीम के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जीत के बाद खुशी मनाते हुए बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने कैसे भारतीय टीम के साथ अनुचित व्यवहार किया।
Amazing scenes here in Potchefstroom as Bangladesh pull off a miraculous victory and are the u/19 world champions.. well fought india.. standard of cricket today and throughout this tournament has been world class.. congrats Bangladesh #U19WorldCup #FutureStars pic.twitter.com/JD7re0KLo2
— JP Duminy (@jpduminy21) February 9, 2020
बांग्लादेशी अंडर 19 टीम ने हारी हुई टीम यानी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों को अपशब्द भी कहे जिस पर विवाद और बढ़ गया। भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 टीम के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मैदान पर मौजूद अंपायर को बीच बचाव करने उतरना पड़ा।
बांग्लादेश ने कल खेले गए आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच को 3 विकेट से जीतकर भारत से डिफेंडिंग चैंपियन का खिताब छीना था। बांग्लादेश की जीत के बाद कमेंटरी बॉक्स में बैठे पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें दिखा कि कैसे बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ अनुचित व्यव्हार किया। अब देखना होगा आईसीसी इस पर बांग्लादेशी अंडर 19 क्रिकेट टीम पर किस तरह का एक्शन लेता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS