U19 World Cup 2022: पंजाब का रहने वाला है ये खिलाड़ी, दादा से लेकर पिता तक सब रह चुके हैं क्रिकेटर

U19 World Cup 2022: पंजाब का रहने वाला है ये खिलाड़ी, दादा से लेकर पिता तक सब रह चुके हैं क्रिकेटर
X
पंजाब (Punjab) के जालंधर में एक परिवार ऐसा भी है, जो पूरी तरह क्रिकेट को समर्पित है। इस परिवार में दादा, ताऊ से लेकर पोते तक सब शानदार क्रिकेटर हैं और इनमें से लगभग सभी लोग रणजी में भी खेले हैं।

खेल। पंजाब (Punjab) के जालंधर में एक परिवार ऐसा भी है, जो पूरी तरह क्रिकेट को समर्पित है। इस परिवार में दादा, ताऊ से लेकर पोते तक सब शानदार क्रिकेटर हैं और इनमें से लगभग सभी लोग रणजी में भी खेले हैं। घर में माहौल भी पूरा क्रिकेट जैसा है। घर में होश संभालते ही बच्चे के हाथ में बल्ला दे दिया जाता है। जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, उसी तरीके से उसका प्रदर्शन शानदार बनता चलता है। जी हां, इसी फैमिली से हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2022) में खेल रहे दिग्गज बल्लेबाजी (Harnoor Singh) हरनूर सिंह।

परिवार के लोग भी खेलते हैं क्रिकेट

हरनूर के चाचा हरमिंदर सिंह पन्नू (Harminder Singh Pannu) बीसीसीआई (BCCI) में लेवल-टू के कोच भी हैं, जबकि हरनूर के दूसरे चाचा जयवीर सिंह भी रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं। दादा सरदार राजिंदर सिंह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अपने समय में संयुक्त सचिव रहे हैं और पंजाब के उम्दा क्रिकेट कोच भी। साथ ही वह क्रिकेट सलेक्शन कमेटी के सदस्य भी थे। जब उनसे हरनूर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक था। तभी उसी शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा है।

पूरा परिवार है क्रिकेट प्रेमी

इसी बीच जब पिता वीर इंद्र सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, हमारा पूरा परिवार ही क्रिकेट प्रेमी है सभी को क्रिकेट से बहुत लगाव है। हम सभी ने बचपन से ही हरनूर को क्रिकेट के लिए तैयार किया है। घर के पास ही वह सारा दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करता था। उसके दादाजी से लेकर सभी लोग इस दौरान उसकी मदद किया करते थे ताकि वह एक दिन देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके।

Tags

Next Story