U19 World Cup: भारत के अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर मोदी ने दी टीम को बधाई

U19 World Cup: भारत के अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर मोदी ने दी टीम को बधाई
X
भारत (India) के युवा खिलाड़ियों ने अंडर 19 विश्व कप (U-19 World Cup) के फाइनल मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड (England) को चार विकेट से हरा दिया।

खेल। भारत (India) के युवा खिलाड़ियों ने अंडर 19 विश्व कप (U-19 World Cup) के फाइनल मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड (England) को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 5वीं बार इस बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही।

अंडर 19 टीम को बीसीसीआई (BCCI) ने पुरस्कार स्वरूप पैसे देने की घोषणा भी कर दी है। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बड़े खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई भी दी है।

मोदी ने दी टीम को बधाई

भारतीय टीम ने 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस भारतीय युवा टीम को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर हुए लिखा, अपने युवा खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई हो। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गजब के खेल दिखाया। उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में ही है।

Tags

Next Story