U19 World Cup 2022: खिताबी मुकाबले में Raj Bawa का कहर, 74 साल पहले दादा ने जीता था हॉकी में ओलंपिक गोल्ड

खेल। भारतीय युवा टीम एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का खिताबी मुकाबला जीती है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (India U19 Team) ने इंग्लैंड (England) को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। भारत की इस जीत में ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) की बड़ी भूमिका अदा की। इस खिलाड़ी ने पहले तो गेंदबाजी में धमाल मचाया और फिर बल्ले से कमाल दिखाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए राज बावा को 'मैन ऑफ दी मैच' अवार्ड से भी नवाजा गया।
गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन
5⃣0⃣-run stand! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
A vital half-century partnership between Raj Bawa and Nishant Sindhu as India U19 move to 152/4 in the chase. 👏 👏
Will the two take #BoysInBlue home? #U19CWC #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/n6eI9wVbaH
इंग्लैंड की टीम जब पहले बल्लेबाजी के करने उतरी तो राज बावा ने रवि कुमार के साथ मिलकर टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर बिलकुल बिखेर दिया। राज बावा ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए। नतीजा यह हुआ कि इंग्लिश टीम महज 189 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद जब बात बल्लेबाजी की आई तो राज बावा ने ऐसे समय में निशांत संधु शानदार के साथ साझेदारी की, जब टीम मुश्किल हालातों में थी। टीम इंडिया 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। यहां से निशांत समेत राज ने 67 रन की साझेदारी निभाई और फिर से टीम को जीत की राह पर लौटाया। राज बावा 35 रन बनाकर चलते बने। लेकिन तब तक वह भारत की जीत लगभग पक्की कर चुके थे।
74 साल पहले दादा ने जीता था गोल्ड
राज बावा के दादाजी तरलोचन बावा अपने समय के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। वे यूनाइटेड किंगडम में हुए साल 1948 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य भी थे। तारलोचन ने ओलिंपिक साल 1948 में हुए हॉकी के फाइनल मुकाबले में 1 गोल भी दागा था। इस मैच में भारतीय टीम ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS