IPL 2020 में दर्शकों की एंट्री चाहता है बोर्ड, सरकार की मंजूरी का इंतजार

IPL 2020 में दर्शकों की एंट्री चाहता है बोर्ड, सरकार की मंजूरी का इंतजार
X
IPL 2020 In UAE : आईपीएल 2020 को लेकर यूएई बोर्ड चाहता है कि मैचों में 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक सीटों को भरा जाए। हालांकि इसको लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड को सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

आईपीएल 2020 का शेड्यूल (ipl 2020 schedule) लगभग जारी हो चुका है, एक बार भारतीय सरकार की मंजूरी के बाद तय हो जाएगा कि सितंबर 19 से आईपीएल 2020 का आयोजन होने जा रहा है। बीसीसीआई आईपीएल 2020 को लेकर कल मीटिंग आयोजित करने जा रहा है, वहीं आईपीएल फ्रेंचाइज और स्पॉन्सरशिप कंपनियों के साथ भी रविवार सोमवार को बैठक होगी।

UAE क्रिकेट बोर्ड (uae cricket board) ने भी आईपीएल को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है, वहां सभी क्रिकेटर्स बायो सिक्योर माहौल में रहते हुए इस लीग को खेलेंगे। अब खबर आ रही है कि UAE क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि आईपीएल के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को भी एंट्री मिले।

आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर विचार

आईपीएल 2020 को लेकर यूएई बोर्ड चाहता है कि मैचों में 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक सीटों को भरा जाए। हालांकि इसको लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड को सरकार की मंजूरी का इंतजार है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो इस बात की भी आशंका जाहिर कर रही है कि क्रिकेटर्स की पत्नियों और बच्चों को भी यूएई भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस पर बीसीसीआई की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Also Read - सचिन तेंदुलकर की बेटी और शुभमन गिल की फोटो हुई वायरल, जानिए वजह

यूएई क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबशशिर उस्मानी ने कहा कि सबसे पहले दोनों सरकारों के फैसला का इंतजार रहेगा, उसके बाद ही दर्शकों की एंट्री पर कोई प्रस्ताव बन पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर समय है, और आने वाले दिनों में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति बेहतर होंगी।

Tags

Next Story