IPL 2020 से पहले Unacademy बना सेंट्रल स्पांसर, अगले 3 सालों तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट!

आईपीएल 2020 से पहले बीसीसीआई के सामने जितनी मुश्किलें खड़ी हुई है, शायद ही इससे पहले ऐसा कभी हुआ हो। पहले कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2020 तय शेड्यूल के करीब 6 बाद शुरू हो रहा है, वहीं खाली स्टेडियम में इस बार टूर्नामेंट यूएई में आयोजित होने जा रहा है।
शेड्यूल की घोषणा के साथ ही खबर आई कि वीवो ने अपने टाइटल स्पॉन्सरशिप से नाम वापस ले लिया है, तो बीसीसीआई को नए स्पांसर के रूप में ड्रीम 11 को चुनना पड़ा।जहां वीवो इस वर्ष आईपीएल के लिए 440 करोड़ देती वहीं ड्रीम 11 ने इस सीजन के लिए 222 करोड़ की हाईएस्ट बोली लगाकर टाइटल स्पांसर के राइट खरीदे।
हाल ही में खबर आई थी कि आईपीएल के सेंट्रल स्पांसर फ्यूचर ग्रुप ने भी अपने हाथ पीछे हटा लिए हैं, और स्पांसर से नाम वापस ले लिया है। हालांकि बीसीसीआई ने इसका सामना अच्छे से किया, और इसका असर टूर्नामेंट या टीम पर पड़ने नहीं दिया। अब बीसीसीआई ने एक बार फिर ऐसा ही किया है।
Also Read - केएल राहुल को UAE में सताएगी कर्नाटक फूड की याद, बताया कैसे करेंगे मैनेज
आईपीएल 2020 के लिए मिला नया सेंट्रल स्पांसर
खबर आई थी कि फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल 2020 के सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से नाम वापस ले लिया है। लेकिन बीसीसीआई ने नए सेंट्रल स्पांसर की तलाश महज कुछ ही दिनों में कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनअकेडमी और बीसीसीआई के बीच आईपीएल में सेंट्रल स्पांसर के राइट की डील हो गई है। अनअकेडमी अगले तीन वर्षों के लिए आईपीएल का सेंट्रल स्पांसर बनकर रहेगा। हालांकि अभी आईपीएल या बीसीसीआई की ओर से इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS