ऋषभ का नाम सुनते ही उर्वशी के चेहरे से उड़ा रंग, पत्रकार के सवाल पर ऐसे किया रियेक्ट

Rishabh Pant Urvashi Rautela: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से मैदान पर नहीं दिखे हैं। पिछले साल दिसंबर में उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसी वजह से वो लंबे समय से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इसी बीच काफी समय से पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋषभ पंत का जिक्र है।
आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी जैसे ही पंत का नाम सुनती हैं, उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। दरअसल, एक पत्रकार ने उर्वशी रौतेला से ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा कि क्या आपने ऋषभ से बात की या आपको कोई मैसेज आया। सवाल को उर्वशी रौतेला ने ध्यान से सुना, ऋषभ का नाम सुनते ही उनके चेहरे का रंग उड़ गया। उन्होंने पत्रकार के सामने टीआरपी का जिक्र किया। उर्वशी ने कहा कि आप टीआरपी के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं और मैं आपकी टीआरपी नहीं आने दूंगी। यह कहकर वह वहां से चली गईं। वीडियो में ऐसा लग रहा था कि रौतेला पंत के नाम से बचना चाहती हैं।
कब शुरू हुई दोनों की वॉर
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के कई मीम्स वायरल होते रहते हैं। दरअसल, इन दोनों की कोल्ड वॉर तब शुरू हुई, जब उर्वशी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मिस्टर आरपी के मेरे फोन पर 17 मिस्ड कॉल किए थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि बहन मेरा पीछे छोड़ दो.. झूठ की भी एक सीमा होती है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऋषभ और उर्वशी छाए हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS