दिग्गज क्रिकेटर Harbhajan Singh ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर पर लगाया ब्रेक

दिग्गज क्रिकेटर Harbhajan Singh ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर पर लगाया ब्रेक
X
भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।

खेल। साल 1998 में क्रिकेट के लिए डेब्यू करने वाले भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। हरभजन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में कर दी थी। आपको बता दें कि, हरभजन सिंह ने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय (International ) करियर की शुरुआत की। इसके बाद उसी साल शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए भी डेब्यू किया और साल 2006 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू (T20 debut) किया।

क्रिकेट को कहा अलविदा

ट्विट करते हुए हरभजन ने लिखा कि, सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं, और आज मैं उस खेल से संन्यास लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।

हरभजन का इंटरनेशनल करियर

  • कुल टेस्ट- 103, विकेट- 417
  • कुल वनडे- 236, विकेट- 269
  • कुल टी-20- 28, विकेट-25

हरभजन का पहला और अंतिम मैच

. पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ साल 1998 में खेले थे।

. आखिरी टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में खेले थे।

. पहला वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1998 में खेले थे।

. आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में खेले थे।

. पहला टी-20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेले थे।

. आखिरी टी-20 यूएई के खिलाफ साल 2016 में खेले थे।

IPL करियर

हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में कुल 163 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने अच्छी औसत के साथ 150 भी लिए हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अब केकेआर से टीम के स्टाफ सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

Tags

Next Story