Coronavirus के कारण इन भारतीय क्रिकेटरों की रुकी शादी

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन (Lockdown Datest India) लगा हुआ है। लॉकडाउन के कारण देश में सभी तरह की गतिविधियों को रोका गया है। खेल जगत भी लॉकडाउन (Sports Stopped Due To Coronavirus) के कारण प्रभावित है। भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 को भी कोरोना के कारण स्थगित (IPL 2020 Postponed) किया गया है।
लेकिन देश में सिर्फ खेल इवेंट्स पर ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों (Indian Cricketers Wedding) की शादी भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित करनी पड़ रही है। हम बात कर रहे हैं विदर्भ (Vidarbha Cricket Team) के तीन क्रिकेटर्स की, जिनकी शादी कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गई है।
विदर्भ के तीन क्रिकेटर्स की शादी रुकी
जिन क्रिकेटर्स की शादी कोरोना के कारण रुक गई है वो है, अक्षय वाडकर, आदित्य सरवटे और गेंदबाज रजनीश। आदित्य सरवटे की शादी 27 अप्रैल को होनी थी, यानी आज से लगभग एक हफ्ते बाद। गेंदबाज रजनीश की शादी 18 मई और अक्षय की शादी 2 मई को होनी थी।
आदित्य की होने वाली पत्नी अरुणिता ने बताया कि पिछले वर्ष रणजी मुकाबलों के बाद से ही उन्होंने शादियों की तैयारियां शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए इस रणजी में विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ख़िताब जीता था। फाइनल मुकाबले में आदित्य मैन ऑफ द मैच भी रहे थे, उन्होंने 11 विकेट समेत महत्वपूर्ण 49 रन बनाए थे।
Also Read- Rohit Sharma को क्रिकेट की नहीं बल्कि इसकी आ रही है याद, पत्नी ने भी जाहिर की इच्छा
नागपुर कोरोना को लेकर रेड जोन में
रजनीश गुरबानी का शहर नागपुर कोरोनावायरस को लेकर रेड जोन के अंतर्गत आता है। रजनीश के पिता नरेश गुरबानी ने कहा कि अब शादी का आगे बढ़ाना तय है। हम सब मिलकर बात करेंगे और शादी की अगली तारीख को तय करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS