Vijay Hazare Trophy में धोनी के इस बल्लेबाज ने किया धमाल, जड़ी लगातार 3 सेंचुरी

खेल। आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले और ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर अपना कब्जा करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अब विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उनकी शानदार पारियों को देखकर लगता है कि वह इस साल को अपने लिए काफी यादगार बनाना चाहते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने लगातार 3 शतक जड़े।
RUTeen in Yellove 💯🔁🚀#VijayHazareTrophy #WhistlePodu🦁💛 @Ruutu1331pic.twitter.com/fyg3AJYuKM
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) December 9, 2021
वहीं दूसरे मुकाबले में छ्त्तीसगढ़ के खिलाफ ऋतुराज ने 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 154 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से आतिशी पारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी।
हालांकि, महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसे शुरुआत में पहले 5 ओवरों में 2 विकेट गिर गए लेकिन बाद में क्रीज पर ऋतुराज ने आते ही राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 34 ओवरों में 195 रनों की बड़ी पार्टनरशिप खेली। इस दौरान राहुल अपने शतक से 1 रन से चूक गए। वो 99 रन पर ही आउट हो गए। महाराष्ट्र ने 8 विकेट के नुकसान पर केरल को 292 रनों का टारगेट दिया।
इससे पहले ऋतुराज ने आईपीएल के पिछले सीजन में 16 पारियों में 635 रन बनाए थे। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपना टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा था। फिर उसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 5 पारियों में 3 शतक लगाते हुए 259 रन बनाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS