IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा 75वां इंटरनेशनल शतक, खत्म हुआ सवा तीन साल लंबा इंतजार

IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा 75वां इंटरनेशनल शतक, खत्म हुआ सवा तीन साल लंबा इंतजार
X
Virat Kohli 75th Century: विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में अपने इंटरनेशनल करियर की 75वी सेंचुरी जड़ दी है। इस सेंचुरी के लिए उन्हें 3 साल 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा।

Virat Kohli 75th international century: अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा है। इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 75 शतक पूरे हो गए हैं। इस शतक के लिए Virat Kohli को 3 साल 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे।

जडेजा और विराट कोहली नाबाद थे। कोहली जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि वह 3 साल से ज्यादा समय से चल रहे शतकीय सूखे को खत्म कर देंगे। विराट कोहली ने 109 मैचों की 184वीं पारी में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा किया है।

48 की औसत से 8328 रन बनाए

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Virat Kohli का Border Gavaskar Trophy 2023 शुरूआती मैच में बल्ला खामोश रहा। लेकिन, अहमदाबाद में कोहली आराम से खेले और धीरे-धीरे अपनी पारी को शतक की और बढ़ाया। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 109 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। कोहली ने 48 की औसत से 8328 रन बनाए हैं और इसमें 28 शतक, सात दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस दौरान टेस्ट में 931 चौके और 24 छक्के भी लगाए हैं।


तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए कोहली

इसी के साथ कोहली क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 16 शतक जड़े थे और उनका सफर अब भी जारी है। Sachin Tendulkar 20 शतकों के साथ आगे हैं। वहीं, कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका 8वां टेस्ट शतक है। इस टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 11 और सुनील गावस्कर ने 8 टेस्ट शतक लगाए थे। गावस्कर ने कोहली के 24 मैचों के मुकाबले 20 मैचों में 8 शतक लगाने का कमाल किया था।

Tags

Next Story