VIDEO: विराट कोहली ने पूरा किया यह खास चैलेंज, एक ही शॉट में कर दिया काम तमाम

VIDEO: विराट कोहली ने पूरा किया यह खास चैलेंज, एक ही शॉट में कर दिया काम तमाम
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी मशहूर बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) में भाग लेने वाले में जुड़ गया है। शनिवार को विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि कभी न से लेट ही अच्छा है।

Bottle Cap Challenge (बोतल कैप चैलेंज) भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी मशहूर बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) में भाग लेने वाले में जुड़ गया है। दरअसल बोतल कैप चैलेंज का मतलब है कि इसमें लोग अपने अनोखे अंदाज में बोतल का ढक्कन खोलते हैं। शनिवार को विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि कभी न से लेट ही अच्छा है।

15 सेकंड के इस वीडियो में विराट कोहली को अपना बल्ला पकड़े हुए और बोतल पर नजर गड़ाए हुए देखा जा सकता है। फिर कुछ ही देर में एक शानदार शॉट लगाते हुए कोहली बोतल का ढक्कन खोल देते हैं। ढक्कन खुलने के बाद वह बोतल उठाकर एक घूंट पानी पीते हैं और साथ ही वह आंख मारते भी नजर आए।

बैकग्राउंड में चल रही टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की क्रिकेट कॉमेंट्री इस विडियो को और भी खास बनाती है। बता दें कि शास्त्री जब क्रिकेट कॉमेंट्री करते थे, तब की उनकी कोई कॉमेंट्री की क्लिप को इस विडियो के साथ जोड़ा गया है। जैसे ही कोहली बोतल का ढक्कन हटाते हैं, शास्त्री कॉमेंट्री करते हुए कहते हैं कि ओह, क्या शॉट है, कलाई का शानदार इस्तेमाल, क्या शॉट है।



बता दें कि पिछले कई दिनों बोतल कैप चैलेंज चल रहा है, जिसमें कई हस्तियों ने इस चैलेंज को पूरा किया है। सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हुआ है। शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी बोतल कैप चैलेंज को लेकर ट्वीट किया था।

इससे पहले भारत के बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी बोतल कैप चैलेंज को पूरा किया था। धवन और युवराज सिंह ने बोतल का ढक्कन बल्ले से हटाया जबकि आर्चर ने इसके लिए गेंद का सहारा लिया था।

बतातें चलें कि विराट कोहली इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं जहां वह टीम इंडिया वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टी20 श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद भारत की नजर वनडे सीरीज जीतने पर है। हालांकि पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरा वनडे आज यानि 11 अगस्त को खेला जाना है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story