विराट कोहली और Ab De Villiers अपनी किट नीलाम कर रहे हैं, जानिए क्या है कीमत

Virat Kohli And Ab De Villiers: कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्थगित हो चुके हैं, इसी बीच क्रिकेटर्स अपने घरों में सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiars) इंस्टाग्राम लाइव वीडियो चैट (Instagram Live Video Chat) के माध्यम से जुड़े।
एबी डिविलियर्स ने बताया कि वो अपने उस बैट (Ab De Villiars Bat Auction) और किट को नीलाम करेंगे, जिससे उन्होंने आईपीएल 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli And Ab De Villiars Partnership IPL 2016) के साथ मिलकर शतक लगाया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उस मैच में शतक जड़ा था। कप्तान विराट कोहली भी अपने उस बैट और ग्लब्स (Virat Kohli Auction His Bat) को नीलाम करेंगे, और इन सभी आइटम्स की नीलामी शुरू हो चुकी है।
10 मई तक होगी नीलामी, जानिए क्या है कीमत
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली द्वारा खेली गई आईपीएल की इस यादगारी पारी आज भी आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है, दोनों ने मिलकर 229 की साझेदारी की थी। इस पारी में जिस किट से दोनों खिलाड़ियों ने खेला था, उसकी नीलामी शुरू हो चुकी है। ये सामान बिक्री के लिए 10 मई तक उपलब्ध है, और इन सभी सामानों की कीमत R3,080,000 रखी गई है।
इस नीलामी में आई राशि को आधा आधा भारत और साउथ अफ्रीका में कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए डोनेट किया जाएगा। एबी डिविलियर्स ने कहा कि जो भी इसका विनर होगा, मै उसे निजी तौर पर संपर्क करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि अच्छी तरह से सभी सामान आपके घर पहुंचे।
Also Read- 6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल, मिताली राज ने कही ये बड़ी बात
View this post on InstagramA post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17) on
Also Read- MS Dhoni अब नहीं खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट! आशीष नेहरा ने बताई वजह
आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2016 में 229 रनों की पार्टनरशिप (Virat Kohli And Ab De Villiars Partnership 229) की थी, जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी (IPL Highest Partnership) है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 109 रनों की पारी खेली थी, वहीं एबी डिविलियर्स ने 129 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात लायंस को 144 रनों से हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS