Virat Kohli ने Anushka Sharma संग शेयर किए इमोशन- देखिए क्या कहा कप्तान ने

Virat Kohli ने Anushka Sharma संग शेयर किए इमोशन- देखिए क्या कहा कप्तान ने
X
Virat Kohli And Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शुरुआत से ही लोगों से अपील करते रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बना कर रखे, और घरों में सुरक्षित रहे। कई बार दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दिल की बातों को भी सबके सामने रखते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट विराट कोहली ने आज किया।
Virat Kohli And Anushka Sharma: भारत में सबसे मशहूर जोड़ी में शुमार है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी। हम जानते हैं कि कप्तान विराट और अनुष्का अपने अपने कामों में बहुत ही बिजी रहती है, इस कारण बहुत कम ही होता है जब दोनों बहुत समय के लिए साथ रहते हों। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown Due To Covid 19) के बीच दोनों को एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताने का भी मौका मिल रहा है। करीब 1 महीने हो गए हैं दोनों कपल को साथ रहते हुए, इस दौरान विराट और अनुष्का ने कई फोटो शेयर किए हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शुरुआत से ही लोगों से अपील करते रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग
(Social Distancing)
बना कर रखे, और घरों में सुरक्षित रहे। कई बार दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दिल की बातों को भी सबके सामने रखते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट विराट कोहली ने आज किया।
विराट कोहली ने एक फोटो शेयर की, इस फोटो में विराट कोहली अनुष्का शर्मा के संग लेते हुए हैं। फोटो में उनका डॉगी भी है, जिसको गले लगाकर अनुष्का शर्मा लेटी हुई है। विराट कोहली ने बेशक डॉगी को पकड़े हुए लेटे हैं, लेकिन उनकी प्यार भरी निगाहें अनुष्का शर्मा पर ही टिकी है। विराट कोहली ने इस पोस्ट के साथ लिखा- अगर आपको इस बात की जानकारी हो कि आपकी जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या महत्व रखता है, तो यही सबसे बड़ी दुआ है। (Knowledge Of What Truly Matters In Life Is A Blessing)

Tags

Next Story