Coronavirus को लेकर विराट अनुष्का ने शेयर किया वीडियो, लोगों से की अपील

Coronavirus : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो शेयर किया, कोहली और अनुष्का का ये वीडियो विराट कोहली ने भी री-ट्वीट किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वीडियो में भारत के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहे और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने भी कोरोना वायरस से सावधान रहने को लेकर लोगों से अपील की है, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का भी सभी खिलाड़ियों ने समर्थन किया था।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर शेयर किया वीडियो
विराट कोहली इस वीडियो में अपने फैंस को बता रहे हैं कि यह समय बहुत चुनौती पूर्ण है और इसका मुकाबला हमें सावधानी और सतर्कता से करना है। हमें अपने घरों में रहना है न सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए बल्कि औरों की सुरक्षा के लिए भी। हमें कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है, इसके लिए हमें सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करना है।
Stay Home. Stay Safe. Stay Healthy. 🙏🏻 pic.twitter.com/UNMi2xQbbz
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 20, 2020
सभी खेलों पर पड़ी कोरोना की मार
कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने सभी तरह की क्रिकेट लीग को फिलहाल के लिए स्थगित किया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज भी बीच में ही रोक दी गई, और विरोधी टीम वापस स्वदेश लौट गई है। सभी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर को अपने अपने घर पर आराम करने की सलाह दी गई है, और इन्हे कुछ गाइडलाइन्स भी दी गई है जिसमे खिलाड़ियों को क्या नहीं करना है इस बारे में बताया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS