जानिए IPL में अब तक MS Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma के बतौर कप्तान रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटाइन पीरियड शुरू कर चुकी है, गुरुवार से टीमें बायो बबल स्टेडियम में जाकर अभ्यास कर सकेंगी। आईपीएल 2020 में सबसे बड़ा केंद्र रहेंगे एमएस धोनी, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है और पिछले 1 साल से अधिक समय से क्रिकेट से दूर है।
बेशक आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक भी टाइटल नहीं जीत सकी है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह सबकी फेवरेट टीम बनी हुई है, और जीत की प्रबल दावेदार है। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में अब तक एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बतौर कप्तान रिकॉर्ड कैसा रहा है।
एमएस धोनी आईपीएल रिकार्ड्स
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं, वहीं बीच में वह पुणे टीम के साथ जुड़े थे। एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 190 मैच खेले हैं, वहीं 174 मैचों में कप्तानी की है। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में 174 मैच खेले, और उनमे 104 मैचों में टीम को जीत दिलाई। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम को 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जो करीब 40 प्रतिशत है।
रोहित शर्मा, कप्तान आईपीएल
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईपीएल में कुल 103 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपनी टीम को 62 मैचों में जीत दिलाई है, वहीं उन्हें अपनी कप्तानी में 41 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
विराट कोहली, कप्तान आईपीएल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में शुरुआत से आरसीबी के सदस्य रहे हैं, विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 110 मैच खेले हैं। आईपीएल में अब तक विराट ने बतौर कप्तान 50 मैच जीते हैं, वहीं 55 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS